संदेश

रिपोर्ट तालिब सिद्दीकी कौशाम्बी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए,

चित्र
गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, *फतेहपुर* गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, 11 रजब के मौके पर गरीब नवाज मस्जिद में ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, यहां पर लंगर भी बांटा गया और बातें व तकरीर भी पढ़ी गई, फतेहपुर जनपद में अबूनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत गरीब नवाज मस्जिद का पूरा मामला  रिपोर्ट,, क्राइम जिला ब्यूरो चीफ नाजिया अर्शी 

ट्रैक्टर ने मारी छात्रा को टक्कर इलाज के दौरान छात्रा ने तोड़ी दम

चित्र
आइए देखते हैं तालिब सिद्दीकी जी के साथ क्या है पूरा मामला दरासल  । पिपरी थाना क्षेत्र के गांव निवासी विजय बहादुर पुत्र रामाधार की बेटी मंगलवार के दिन रोज की तरह घर से शिवाजी शिक्षण संस्थान टिकुरी में पढ़ने गई थी स्कूल की छुट्टी होने के बाद पायल अपने घर लौट रही थी रास्ते में टिकुरी रोड पर विसौना रोड के तरफ से तेज रफ्तार से ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर को चलाकर आ रहा था चालक ने भुक्तभोगी की बेटी को ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर मार दिया जिसको  विकास पुत्र पप्पू निषाद निवासी फूल नगर फुलवा चला रहा था ट्रैक्टर की टक्कर लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई भुक्तभोगी ने अपनी बेटी का इलाज हॉस्पिटल यूनाइटेड मेडिसिटी रावतपुर ले गया जहां इलाज के दौरान समय करीब 11:00 बजे रात छात्रा की मृत्यु हो गई जहां  परिजनों में छात्रा की मौत से कोहराम मच गया भुक्तभोगी ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध पिपरी थाने में लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पुलिस ने विकास निखाद पुत्र पप्पू निषाद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रिपोर्टर ता...