बाइक के टक्कर लगने से आईसीयू में जूझ रहा है अधेड़
बाइक के टक्कर लगने से आईसीयू में जूझ रहा है अधेड़ कौशांबी । कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा गांव निवासी शीतला प्रसाद पुत्र सत्यनारायण उम्र 50 वर्ष मंगलवार के दिन शाम लगभग 6:00 बजे करारी रोड पर लालचंद फौजी प्रधान के घर से लगभग 70 मीटर दूरी पर अपने बेटी के घर से अपने घर पैदल वापस जा रहे थे तभी तेज रफ्तार लापरवाही से चलाते हुए पीछे से एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे भुक्तभोगी का बाया पैर टूट गया और नाक कान मुंह से खून आ रहा है। ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया भुक्तभोगी का बेटा ने अपने पिता को मंझनपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पर भुक्तभोगी का इलाज चल रहा है। भुक्तभोगी की हालत नाजुक बताई जा रही है जो की भुक्तभोगी मरणासन्न में आईसीयू में जूझ रहा है। भुक्तभोगी का बेटा ने कोखराज थाने में बाइक सवार यूपी 73 वाई 7915 के विरुद्ध लिखित तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। तालिब सिद्दिकी आवाज कौशाम्बी की न्यूज़ चैनल पर विज्ञापन प्रचार प्रसार आदि के लिए संपर्क करें...