संदेश

विज्ञापन प्रचार प्रसार आदि के लिए संपर्क करें 8853347920 लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए,

चित्र
गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, *फतेहपुर* गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, 11 रजब के मौके पर गरीब नवाज मस्जिद में ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, यहां पर लंगर भी बांटा गया और बातें व तकरीर भी पढ़ी गई, फतेहपुर जनपद में अबूनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत गरीब नवाज मस्जिद का पूरा मामला  रिपोर्ट,, क्राइम जिला ब्यूरो चीफ नाजिया अर्शी 

बाइक के टक्कर लगने से आईसीयू में जूझ रहा है अधेड़

चित्र
बाइक के टक्कर लगने से आईसीयू में जूझ रहा है अधेड़ कौशांबी ।  कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा गांव निवासी शीतला प्रसाद पुत्र सत्यनारायण उम्र 50 वर्ष मंगलवार के दिन शाम लगभग 6:00 बजे करारी रोड पर लालचंद फौजी प्रधान के घर से लगभग 70 मीटर दूरी पर अपने बेटी के घर से अपने घर पैदल वापस जा रहे थे तभी तेज रफ्तार लापरवाही से चलाते हुए पीछे से एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे भुक्तभोगी का बाया पैर टूट गया और नाक कान मुंह से खून आ रहा है।  ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया भुक्तभोगी का बेटा ने अपने पिता को मंझनपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पर भुक्तभोगी का इलाज चल रहा है। भुक्तभोगी की हालत नाजुक बताई जा रही है जो की भुक्तभोगी मरणासन्न में आईसीयू में जूझ रहा है। भुक्तभोगी का बेटा ने कोखराज थाने में बाइक सवार यूपी 73 वाई 7915 के विरुद्ध लिखित तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। तालिब सिद्दिकी आवाज कौशाम्बी की न्यूज़ चैनल पर विज्ञापन प्रचार प्रसार आदि के लिए संपर्क करें...

*प्रेमी आसिफ ड्राइवर ने किया प्रेमिका का हत्या के बाद करोड़ों की संपत्ति के ऊपर थी नजर*

चित्र
कौशाम्बी से तालिब सिद्दीकी की खास रिपोर्ट आवाज़ कौशाम्बी की * *प्रेमी आसिफ ड्राइवर ने किया प्रेमिका का हत्या के बाद करोड़ों की संपत्ति के ऊपर थी नजर* कौशांबी लालची आसिफ ड्राइवर ने शारीरिक संबंध बनाकर प्रेमी ने प्रेमिका का किया हत्या के बाद संपत्ति को हड़पना चाहता था जो नाकाम साबित हुआ आसिफ ड्राइवर जनपद कौशांबी मऊ जिले की रहने वाली चंदा सिंह को एंबुलेंस ड्राइवर आरिफ से प्यार हो गया प्यार के नशे में चूर होकर अपना जिला मऊ  छोड़कर कौशांबी में रहने लगी मिरदहन का पुरवा मैं आसिफ के संग रहने लगी अपनी सारी संपत्ति को बेच कर चंदा के पहले पति से दो बेटियां भी है   किसी कारण से चंदा के पहले पति का इंतकाल हो जाने के वजह से उनको सहारे की जरूरत थी इसी वजह से उन्होंने सहारा लिया आसिफ का और आसिफ ने सहारा दिया धन के लालच में और आशिक ने शातिर तरीके से करोड़ों की संपत्ति चंदा की बेचा कर कौशांबी में रहने लगा कौशांबी में एक ही विषय का चर्चा बना हुआ है प्रेमी ने अपनी ही  प्रेमिका का किया हत्या के बात पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोप को महेवा घाट थाना के मिरदाहन का मामला...

कानपुर के बाद अब सीतापुर में बुलडोज़र कार्यवाही चर्चा में, सरकारी ज़मींन पर बनी झोपड़ी जिसमे कैसर पीड़ित चलाता था आटा चक्की को बुलडोज़र ने किया ज़मीदोज़, बोले डीएम नही हुई किसी के साथ नाइंसाफी

चित्र
आइए देखते हैं आवाज कौशाम्बी की के साथ क्या है पूरा मामला कानपुर की घटना की आवाज़ अभी कम भी नही हुई है कि अब सीतापुर प्रशासन द्वारा की जा रही बुलडोज़र कार्यवाही चर्चा और आलोचनाओं के केंद्र में है। कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक गरीब की झोपड़ी बुलडोजर से गिराए जाने के दरमियान जिंदा जलकर मरी माँ-बेटी के चिता की आग भी ठंडी नही हो पाई है, कि अब सीतापुर में प्रशासन की बुलडोज़र कार्यवाही सवालो के घेरे में आ रही है। सीतापुर प्रशासन पर आरोप है कि उसने अतिक्रमण हटाने के नाम पर एक गरीब कैसर पीड़ित की आटा चक्की पर बुलडोज़र चला दिया जो सरकारी ज़मींन पर था। पीड़ित का आरोप है कि वह अपने कैसर पीड़ित होने की गुहार लगाता रहा मगर किसी अधिकारी का दिल नही पसीजा। मिली जानकारी के अनुसार रामकोट थाना क्षेत्र गाव के बाहर एक सरकारी सपत्ति पर विनीत वर्मा नाम का व्यक्ति आटा चक्की चलाता है। विनीत का कहना है कि यह चक्की 1975 से है और गाँव में व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के बीच कई बार विवाद भी हुई है। यही चक्की उसके रोज़ी रोटी का साधन है और वह कैसर पीड़ित है। इसी चक्की की कमाई से उसका परिवार चलता ...