गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए,

चित्र
गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, *फतेहपुर* गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, 11 रजब के मौके पर गरीब नवाज मस्जिद में ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, यहां पर लंगर भी बांटा गया और बातें व तकरीर भी पढ़ी गई, फतेहपुर जनपद में अबूनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत गरीब नवाज मस्जिद का पूरा मामला  रिपोर्ट,, क्राइम जिला ब्यूरो चीफ नाजिया अर्शी 

*प्रेमी आसिफ ड्राइवर ने किया प्रेमिका का हत्या के बाद करोड़ों की संपत्ति के ऊपर थी नजर*

कौशाम्बी से तालिब सिद्दीकी की खास रिपोर्ट आवाज़ कौशाम्बी की *

*प्रेमी आसिफ ड्राइवर ने किया प्रेमिका का हत्या के बाद करोड़ों की संपत्ति के ऊपर थी नजर*
कौशांबी लालची आसिफ ड्राइवर ने शारीरिक संबंध बनाकर प्रेमी ने प्रेमिका का किया हत्या के बाद संपत्ति को हड़पना चाहता था जो नाकाम साबित हुआ आसिफ ड्राइवर
जनपद कौशांबी मऊ जिले की रहने वाली चंदा सिंह को एंबुलेंस ड्राइवर आरिफ से प्यार हो गया प्यार के नशे में चूर होकर अपना जिला मऊ  छोड़कर कौशांबी में रहने लगी मिरदहन का पुरवा मैं आसिफ के संग रहने लगी अपनी सारी संपत्ति को बेच कर चंदा के पहले पति से दो बेटियां भी है 
 किसी कारण से चंदा के पहले पति का इंतकाल हो जाने के वजह से उनको सहारे की जरूरत थी इसी वजह से उन्होंने सहारा लिया आसिफ का और आसिफ ने सहारा दिया धन के लालच में और आशिक ने शातिर तरीके से करोड़ों की संपत्ति चंदा की बेचा कर कौशांबी में रहने लगा कौशांबी में एक ही विषय का चर्चा बना हुआ है प्रेमी ने अपनी ही  प्रेमिका का किया हत्या के बात पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोप को महेवा घाट थाना के मिरदाहन का मामला है
कौशाम्बी से तालिब सिद्दीकी विज्ञापन प्रचार प्रसार आदि के लिए संपर्क करें 8853347920

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*जनपद फतेहपुर के राधा नगर चौराहा में हुआ भीषण सड़क हादसा*

उदहिन बुजुर्ग, धाता होकर कड़ा दारानगर से चित्रकूट धाम के लिए रोडवेज बस का संचालन हो .... अजय सोनी

ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को कुचला दर पर हुई दर्दनाक मौत