गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए,

चित्र
गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, *फतेहपुर* गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, 11 रजब के मौके पर गरीब नवाज मस्जिद में ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, यहां पर लंगर भी बांटा गया और बातें व तकरीर भी पढ़ी गई, फतेहपुर जनपद में अबूनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत गरीब नवाज मस्जिद का पूरा मामला  रिपोर्ट,, क्राइम जिला ब्यूरो चीफ नाजिया अर्शी 

ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को कुचला दर पर हुई दर्दनाक मौत

*उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसिल क्षेत्र के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के देवीगंज बाजार में ट्रक व बाइक का आमने सामने से टक्कर होने से बाइक सवार ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई मृतक का नाम जैद आलम पुत्र सरताज आलम उम्र लगभग 22 वर्ष पता सुल्तान पुर घोस जनपद फतेहपुर मोटर साइकिल नम्बर UP 71 AH 1193 हैं और ट्रक गाड़ी न० up33 AT 7247 है*
 
Riport Editer in Cheef Talib Siddiqui : +918853347920

*कौशाम्बी* में ट्रक के नीचे आने से मोटर साइकिल चालक की मौत कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसिल क्षेत्र के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के देवीगंज बाजार में ट्रक व बाइक का आमने सामने से टक्कर होने से बाइक सवार ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई है मृतक का नाम जैद आलम पुत्र सरताज आलम उम्र लगभग 22 वर्ष पता सुल्तान पुर घोस जनपद फतेपुर मोटर साइकिल नम्बर UP 71 AH 1193 हैं। जैद आलम सुबह अपने बीएससी स्नातक फाइनल का एग्जाम देने कौशाम्बी आ रहा था। जब वह देवीगंज चौराहा के पास पहुंचा तो सामने आ रहे ट्रक से टकराकर ट्रक के पहिए के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चौराहे पर मौजूद लोगों ने जैद आलम के जेब में हाथ डाल कर उसका पर्स निकाल कर उसका आधार कार्ड से उसकी पहचान किया कि उसका नाम जैद आलम पुत्र सरताज आलम है । सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर के रुप में हुईं पहचान ट्रक गाड़ी न० up33 AT 7247 है जो की बालू लाद कर सैनी की ओर से गंगा पार मानिक पुर की ओ जा रही थी कौशाम्बी जनपद के थाना कड़ा धाम क्षेत्र के देवीजंग चौराहे के पास ये हादसा हो गया।

हादसे के बाद चौराहे पर मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर बहुत बुरी तरह से पीट—पीट कर घायल कर दिया। जहा मौके पर कड़ा धाम पुलिस प्रशासन पहुंच कर ट्रक ड्राइवर को लोगों से छुड़ा कर सीएचसी इस्माइलपुर में भर्ती करवाया गया है। हादसा इतनी भयानक था कि लोगो की रूह कांप उठी। ट्रक के पहिया चढ़ने से जैद आलम के शरीर बुरी तरह से फट गया है। जिससे लोगो को देखने में डर लग रहा था। कड़ा धाम पुलिस शव को इकट्ठा कर के थाने पर ले गए है जहा पर जैद आलम के परिवार वालों को सूचना दे कर उनको बुलाया गया है। उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जायेगा।
Voice of kaushambi आवाज कौशाम्बी की न्यूज चैनल से चीफ एडिटर तालिब सिद्दीकी की खास रिपोर्ट 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*जनपद फतेहपुर के राधा नगर चौराहा में हुआ भीषण सड़क हादसा*

उदहिन बुजुर्ग, धाता होकर कड़ा दारानगर से चित्रकूट धाम के लिए रोडवेज बस का संचालन हो .... अजय सोनी