dm और sp ने ताजियादारों से की मुलाक़ात, दिये आवश्यक निर्देश
मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत #SP_कौशाम्बी द्वारा @DMkaushambi के साथ ताजिया रखने के स्थान का निरीक्षण कर ताजियादारों एवं अन्य संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता की गई तथा उन्हें त्यौंहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने हेतु आम जनमानस से अपील की गई।