संदेश

भीम आर्मी का जोरदार प्रदर्शन: फतेहपुर के अजरौली हत्याकांड में न्याय की हुंकार

चित्र
ज़रूर, यहाँ एक ही खबर को तीन अलग-अलग भाषाओं में तड़कते-भड़कते अंदाज़ में लिखा गया है. रिपोर्ट, तालिब सिद्दीकी voice of कौशाम्बी  हिंदी न्यूज़ भीम आर्मी का जोरदार प्रदर्शन: फतेहपुर के अजरौली हत्याकांड में न्याय की हुंकार फतेहपुर: जनपद के अजरौली पल्लावा में हुई निर्मम हत्या के बाद अब पीड़ितों के लिए न्याय की लड़ाई तेज़ हो गई है! आज, भीम आर्मी जय भीम के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र भास्कर ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढाँढस बँधाया. उन्होंने सिर्फ़ संवेदनाएँ नहीं दीं, बल्कि आरोपियों को फाँसी की सज़ा और परिवार को आर्थिक सहायता और हथियार के लाइसेंस की तत्काल माँग करते हुए, ज़िला प्रशासन को सीधे चुनौती दी है. भास्कर ने साफ़-साफ़ कहा, "जब तक पीड़ित परिवार को इंसाफ़ नहीं मिलता, हमारा संघर्ष जारी रहेगा. इस क्रूर वारदात को अंजाम देने वालों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी हिम्मत न कर सके." उनकी इस दहाड़ ने पूरे इलाक़े में सनसनी फैला दी है. उर्दू न्यूज़ بھِیم آرمی کا بھرپور احتجاج: فتح پور کے اجروولی قتل کیس میں انصاف کا مطالبہ فتح پور: ضلع کے ...

*कौशाम्बी: सर्पदंश की शिकार रिया मौर्य से जुड़ी खबर*

चित्र
*कौशाम्बी: सर्पदंश की शिकार रिया मौर्य से जुड़ी खबर* रिपोर्ट, विजय कुमार विश्वकर्मा , voice of kaushambi ➡शाम 6 बजे घर में रिया मौर्य को फिर सांप ने काटा ➡सांप के काटने के बाद रिया मौर्य की हालत बिगड़ी ➡पिता राजेन्द्र मौर्य बेटी का करा रहा झाड़ फूंक  ➡15 साल की लड़की को 1 माह में 7 बार सांप ने डसा ➡लगातार सांप काटने की घटना से लोग हैरान ➡सिराथू तहसील क्षेत्र के भैंसहापर गांव का मामला।

सड़क दुर्घटना में महिला गंभीर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

चित्र
सड़क दुर्घटना में महिला गंभीर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर रिपोर्ट , उजीत कुमार कार्यालय प्रभारी कौशाम्बी मंझनपुर से होकर अपने गांव तेंदुआ जा रही एक महिला और उसके पति को उदहीन बुजुर्ग गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पति-पत्नी दोनों घायल हो गए, लेकिन महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना उस वक्त हुई जब दुर्गेश और उसकी पत्नी सड़क किनारे खड़े थे। अचानक तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दुर्गेश की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, महिला की हालत नाजुक है और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है। यूट्यूब लिंक

Anuj Tiwari uttarakhand, ( voice of Kaushambi)

Voice of kaushambi news का app आ गया है । सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य Community कार्ड प्राप्त करे - Powered by Kutumb App https://primetrace.com/group/2262222/post/1164574939?utm_source=android_post_share_web&referral_code=1TH6N&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=SUPER_ADMIN

अफजलपुरवारी चौकी प्रभारी की अंतिम विदाई पर लोगों की नम हुई आंखे

*अफजलपुरवारी चौकी प्रभारी की अंतिम विदाई पर लोगों की नम हुई आंखे* कल बुधवार को अफजलपुरवारी चौकी प्रभारी,कौशाम्बी संतोष कुमार चौरसिया तथा देवान राजू यादव का हुआ ट्रांफर जिनकी विदाई के लिए गांव के सम्मानित लोग मौजूद रहे सैयद नूर मियां, मोहम्मद तारिक, जर्नलिस्ट इमाम उल्लाह आदि । चौकी प्रभारी संतोष कुमार चौरसिया जी ने अपनी ड्यूटी बहुत ईमानदारी और निष्पक्षता से निभाई जिससे लोगों के दिल में उनके लिए बहुत मान सान था यही कारण हैं कि विदाई की अंतिम घड़ी में लोगों की आंखे नम हुई *वॉइस ऑफ कौशाम्बी न्यूज* *रिपोर्टर मोहम्मद साहिल की खास रिपोर्ट*