अफजलपुरवारी चौकी प्रभारी की अंतिम विदाई पर लोगों की नम हुई आंखे
*अफजलपुरवारी चौकी प्रभारी की अंतिम विदाई पर लोगों की नम हुई आंखे*
कल बुधवार को अफजलपुरवारी चौकी प्रभारी,कौशाम्बी संतोष कुमार चौरसिया तथा देवान राजू यादव का हुआ ट्रांफर जिनकी विदाई के लिए गांव के सम्मानित लोग मौजूद रहे सैयद नूर मियां, मोहम्मद तारिक, जर्नलिस्ट इमाम उल्लाह आदि ।
चौकी प्रभारी संतोष कुमार चौरसिया जी ने अपनी ड्यूटी बहुत ईमानदारी और निष्पक्षता से निभाई जिससे लोगों के दिल में उनके लिए बहुत मान सान था यही कारण हैं कि विदाई की अंतिम घड़ी में लोगों की आंखे नम हुई
*वॉइस ऑफ कौशाम्बी न्यूज*
*रिपोर्टर मोहम्मद साहिल की खास रिपोर्ट*
टिप्पणियाँ