कौशाम्बी के नेशनल हाइवे पर पैसों की लूट की कोसिस, पराया माल अपना समझ कर पैसा बिनने की लगी होड़
कौशाम्बी के नेशनल हाइवे पर पैसों की लूट की कोसिस, पराया माल अपना समझ कर पैसा बिनने की लगी होड़
रिपोर्ट तालिब सिद्दीकी Editor in Cheef voice of kaushambi news
थाना कोखराज पुलिस को एक व्यापारी के बैग को लेकर भागने का प्रयास करने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई थी, इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर प्रकरण की जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि एक व्यापारी बस के माध्यम से प्रयागराज से दिल्ली जा रहे थे तभी थाना कोखराज क्षेत्रान्तर्गत जायसवाल ढ़ाबे के पास बस रुकी थी, उसी दौरान बस में बैठा एक यात्री,
व्यापारी के बैग को लेकर भागने की कोशिश करने लगा तभी वह अचानक सीढ़ी से फिसलकर गिर गया जिससे बैग में रखे पैसे बिखर गए एवं वह व्यक्ति बैग छोड़कर भाग गया। वहां पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा पैसों को उठाकर व्यापारी को वापस दे दिए गए हैं। भागे युवक की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सिराथू द्वारा दी गई बाइट।
टिप्पणियाँ