गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए,

चित्र
गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, *फतेहपुर* गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, 11 रजब के मौके पर गरीब नवाज मस्जिद में ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, यहां पर लंगर भी बांटा गया और बातें व तकरीर भी पढ़ी गई, फतेहपुर जनपद में अबूनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत गरीब नवाज मस्जिद का पूरा मामला  रिपोर्ट,, क्राइम जिला ब्यूरो चीफ नाजिया अर्शी 

*थाने से रेप पीड़िता को नहीं मिला न्याय!पहुंची उच्चाधिकारियों की चौखट*

कौशाम्बी उoप्रo।   
आइए जानते हैं आवाज कौशाम्बी की के साथ क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट- तालिब सिद्दीकी जी कौशाम्बी से
कौशाम्बी जनपद के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक सप्ताह पूर्व दुराचार की शिकार हुई महिला न्याय पाने के लिए थाने का चक्कर लगाती रही,परन्तु थाने की पुलिस के ऊपर जूँ तक नहीं रेंगी,पीड़िता थक हार कर उच्चाधिकारियों के यहाँ पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है!
गौरतलब है कि दिनांक-09/02/2023 की बीती रात लगभग 9:45 बजे पीड़ित महिला अपने पति के साथ ट्यूबवेल से गेहूं की सिंचाई करने गई थी,आरोप है कि पति ट्यूबवेल की तरफ किसी काम से चला गया,तभी पीड़िता के गांव का ही रहने वाला एक युवक आया और महिला को पीछे से पकड़ कर खेत में पटक कर जबरन दुराचार करने लगा,महिला ने चीख चिल्लाना शुरू किया तो युवक महिला के पति व अन्य लोगों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया,पीड़ित महिला ने उपरोक्त घटना की सूचना संदीपन घाट पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया किन्तु संदीपन घाट पुलिस पीड़िता को एक सप्ताह तक टहलाती रही,अन्त में मजबूर होकर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के शरण में पहुंचकर पीड़िता न्याय की आस लगाये बैठी है।

*रिपोर्ट: तालिब सिद्दीकी पत्रकार*
     *मोo.8853347920*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*जनपद फतेहपुर के राधा नगर चौराहा में हुआ भीषण सड़क हादसा*

उदहिन बुजुर्ग, धाता होकर कड़ा दारानगर से चित्रकूट धाम के लिए रोडवेज बस का संचालन हो .... अजय सोनी

ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को कुचला दर पर हुई दर्दनाक मौत