गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए,

चित्र
गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, *फतेहपुर* गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, 11 रजब के मौके पर गरीब नवाज मस्जिद में ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, यहां पर लंगर भी बांटा गया और बातें व तकरीर भी पढ़ी गई, फतेहपुर जनपद में अबूनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत गरीब नवाज मस्जिद का पूरा मामला  रिपोर्ट,, क्राइम जिला ब्यूरो चीफ नाजिया अर्शी 

कड़ा धाम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीतला माता के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु


कौशाम्बी
उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी 
में सिराथू तहसील अंतर्गत कड़ा धाम नाम की विशाल मंदिर है जहां कहा जाता है कड़ा धाम में गिरा था मां सती का हांथ शीतला माता के दर्शन को हर साल पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु माता शीतला को अधिस्ठात्री देवी भी कहा जाता है आज AKH न्यूज 24×7 आज की हकीकत न्यूज चैनल के कौशाम्बी ब्यूरो चीफ तालिब सिद्दीकी लिए चलते हैं कड़ा धाम क्या है कड़ा धाम क्यों जाते हैं श्रद्धालु अपनी मनोकामना को लेकर आज आपको रूबरू करवाएंगे कौशाम्बी ब्यूरो चीफ तालिब सिद्दीकी आइए देखते हैं कड़ा धाम का अदभुत नजारा कौशाम्बी में सिराथू के पास सिथित कड़ा धाम शीतला माता का मंदिर बहुत प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है इक्यावन सक्ति पीठों में से एक मां शीतला धाम में हर वर्ष आषाढ़ महीने की सप्तमी अष्टमी को विसेस मेला लगता है सात दिवसीय इस मेले में पूर्वांचल के सभी जिलों के अलावा देस के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु मां के दर्शन पूजन के लिए आते हैं। 
रिपोर्टर तालिब सिद्दिकी 
कौशाम्बी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*जनपद फतेहपुर के राधा नगर चौराहा में हुआ भीषण सड़क हादसा*

उदहिन बुजुर्ग, धाता होकर कड़ा दारानगर से चित्रकूट धाम के लिए रोडवेज बस का संचालन हो .... अजय सोनी

ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को कुचला दर पर हुई दर्दनाक मौत