गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए,

चित्र
गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, *फतेहपुर* गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, 11 रजब के मौके पर गरीब नवाज मस्जिद में ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, यहां पर लंगर भी बांटा गया और बातें व तकरीर भी पढ़ी गई, फतेहपुर जनपद में अबूनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत गरीब नवाज मस्जिद का पूरा मामला  रिपोर्ट,, क्राइम जिला ब्यूरो चीफ नाजिया अर्शी 

गरियाबंद जिला के 1000 भाजयुमो कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास घेरने जाएंगे रायपुर -डॉ योगीराज माखन कश्यप

गरियाबंद जिला के 1000 भाजयुमो कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास घेरने जाएंगे रायपुर -डॉ योगीराज माखन कश्यप
देवभोग :- प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार की पी एस सी घोटाले को लेकर किये जा रहे मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम में युवा जोश के साथ संग्राम करेंगे इसी तारतम्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप ने कहा कि कल भाजयुमो जिला गरियाबंद के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं महाविद्यालय छात्र एवं पीएससी अभ्यर्थी के साथ एक हजार की संख्या में सीएम निवास घेराव करने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे डॉक्टर योगीराज ने कहा कि भूपेश सरकार वर्तमान में सिर्फ और सिर्फ मूक दर्शक बन कर देख रही है जिनके पास भ्रष्टाचार के अलावा कोई कार्य करने योग्य नहीं बचा है भ्रष्टाचार सरकार अपने सगा संबंधी भाई बेटा बेटी दामाद को पद देने के लिए होड़ में लगी हुई है जिससे प्रदेश के शोषित वंचित दलित वह पिछड़े तबके से आने वाले छत्तीसगढ़ महतारी के दुलरुवा बेटा बेटियों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जा रहा है या कहे कि उनका दुर्भाग्य है कि उन्हें परीक्षा हाल में बैठने योग्य तक भी नहीं समझा जाता है और पास भी हो गए तो पैसे की डिमांड के कारण कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार की उदासीनता के कारण प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगीराज माखन कश्यप एवं जिला पदधिकारियों के कुशल संयोजन में 1000 युवा कार्यकर्ता गरियाबंद से रायपुर सीएम आवास घेराव करने के लिए रवाना होंगे जिसके लिए भोजन की व्यवस्था राजिम में किया गया है तथा जिला भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीयों के द्वारा हरि झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा।
Voice of kaushambi आवाज kaushambi की न्यूज चैनल से जिला ब्यूरो चीफ हेमचन्द नागेश की खास रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*जनपद फतेहपुर के राधा नगर चौराहा में हुआ भीषण सड़क हादसा*

उदहिन बुजुर्ग, धाता होकर कड़ा दारानगर से चित्रकूट धाम के लिए रोडवेज बस का संचालन हो .... अजय सोनी

ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को कुचला दर पर हुई दर्दनाक मौत