गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए,

चित्र
गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, *फतेहपुर* गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, 11 रजब के मौके पर गरीब नवाज मस्जिद में ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, यहां पर लंगर भी बांटा गया और बातें व तकरीर भी पढ़ी गई, फतेहपुर जनपद में अबूनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत गरीब नवाज मस्जिद का पूरा मामला  रिपोर्ट,, क्राइम जिला ब्यूरो चीफ नाजिया अर्शी 

अनुशासनहीन पूर्ति निरीक्षक उड़ा रही हैं तहसील समाधान दिवस का मजाक


Special report by- Editor-in-Chief Talib Siddiqui from Voice of kaushambi news channel

*प्रार्थना पत्रों पर केवल जांच कर समय सीमा के अंदर कार्यवाही किए जाने के निर्देश देने तक सीमित रह गया तहसील समाधान दिवस*
*तहसील समाधान दिवस चायल को अधिकारियों ने पिकनिक मौज मस्ती का स्थान बना लिया*
*कौशाम्बी* आम जनमानस गरीब कमजोर मजलूम पीड़ित लोगों की समस्याओं को समाधान करने के लिए बनाया गया तहसील समाधान दिवस मजाक बनकर रह गया है अधिकारियों ने तहसील समाधान दिवस को पिकनिक मौज मस्ती का स्थान बना लिया है

चिलचिलाती धूप में दूर-दराज के गांव से न्याय की उम्मीद में तहसील समाधान दिवस में गरीब कमजोर मालूमम इस उम्मीद से पहुंच रहे हैं कि उन्हें समाधान दिवस में न्याय मिलेगा लेकिन अधिकारियों की उदासीनता और अधीनस्थों की लापरवाही और मौज मस्ती के चलते तहसील समाधान दिवस मजाक बनकर रह गया है तहसील समाधान दिवस को पिकनिक का स्थान बनाने वाले अधीनस्थ कर्मचारियों अधिकारियों पर कार्यवाही ना किए जाने से गरीब कमजोर मजलूम और समस्याओं से ग्रस्त आम जनमानस को न्याय नहीं मिल पा रहा है फरियादियों के प्रार्थना पत्रों पर केवल जांच कर समय सीमा के अंदर कार्यवाही किए जाने के निर्देश देने तक तहसील समाधान दिवस सीमित रह गया है औपचारिकता निभाई जा रही है समय व्यतीत किए जा रहे हैं लेकिन न्याय के मामले में योगी सरकार की मनसा को अधिकारी पूरा करते नहीं दिख रहे हैं 
तहसील समाधान दिवस की स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण की ओर अधिकारियों की दिलचस्पी नहीं रह गई है तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर केवल फर्ज अदायगी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के सबूत एकत्रित करने में तहसील समाधान दिवस के अधिकारी लगे हैं जिससे गरीब कमजोर मजलूम और समस्या से त्रस्त फरियादियों को योगीराज में न्याय मिलता नहीं दिख रहा है ताजा मामला तहसील समाधान दिवस चायल का है 
शनिवार को तहसील चायल में आयोजित तहसील समाधान दिवस में आला अधिकारियों की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस चायल का आयोजन किया गया था लेकिन तहसील समाधान दिवस में पूर्ति निरीक्षक रेनू द्विवेदी ने अनुशासनहीनता की हद पार करते हुए विभिन्न अधिकारियों के साथ सेल्फी फोटो लेने में मशगूल दिखाई पड़ी हैं चिलचिलाती धूप में आने वाले फरियादियों की पीड़ा से उन्हें कोई लेना-देना नहीं था तहसील समाधान दिवस में तमाम अधिकारी मौजूद रहे लेकिन उसके बाद भी सेल्फी लेकर पिकनिक मौज मस्ती का स्थान बनाने वाली अनुशासन हीन लापरवाह पूर्ति निरीक्षक रेनू द्विवेदी पर कार्यवाही नहीं हो सकी है तहसील दिवस को मौज मस्ती का साधन बनाने वाली पूर्ति निरीक्षक रेनू द्विवेदी के आचरण पर लोगों ने योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तहसील समाधान दिवस को पिकनिक स्थान बनाने वाली पूर्ति निरीक्षक रेनू द्विवेदी पर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है

voice of kaushambi आवाज कौशाम्बी की न्यूज चैनल से एडीटर इन चीफ तालिब सिद्दीकी की खास रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*जनपद फतेहपुर के राधा नगर चौराहा में हुआ भीषण सड़क हादसा*

उदहिन बुजुर्ग, धाता होकर कड़ा दारानगर से चित्रकूट धाम के लिए रोडवेज बस का संचालन हो .... अजय सोनी

ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को कुचला दर पर हुई दर्दनाक मौत