गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए,

चित्र
गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, *फतेहपुर* गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, 11 रजब के मौके पर गरीब नवाज मस्जिद में ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, यहां पर लंगर भी बांटा गया और बातें व तकरीर भी पढ़ी गई, फतेहपुर जनपद में अबूनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत गरीब नवाज मस्जिद का पूरा मामला  रिपोर्ट,, क्राइम जिला ब्यूरो चीफ नाजिया अर्शी 

*फतेहपुर बिग ब्रेकिंग न्यूज*

*फतेहपुर बिग ब्रेकिंग न्यूज*
*ऐसी खबरें लगातार प्रकाशित होती रहती हैं,विभाग को समय–समय पर देते हैं उनका हिस्सा इसलिए नहीं होगी कोई कार्यवाही– दुकानदार सेल्समैन*

*वॉइस ऑफ कौशाम्बी 24×7 न्यूज़ चैनल मोहम्मद रजा ब्यूरो चीफ फतेहपुर*
  

*जनपद के थाना गाजीपुर क्षेत्र के अंतर्गत कई जगहों से भांग की दुकानों से बेंचा जा रहा है अवैध रूप से गांजा,जिम्मेदार विभाग मौन*

*आखिर किसके संरक्षण में बेचा जा रहा अवैध मादक पदार्थ,आखिर विभाग क्यों नहीं कर रहा कोई कार्यवाही*

*थाना गाजीपुर की पुलिस सब जानकर भी बनी अनजान,थानाध्यक्ष नहीं कर रहे कोई कार्यवाही*

*थाना गाजीपुर के औगासी मार्ग पर स्थित भांग की दुकान और सुकेती पर स्थित भांग की दुकान से बेचा जाता है गांजा*

*सूत्रों ने बताया कि थाना गाजीपुर और आबकारी विभाग को सेल्समैन समय समय पर देता है मोटी रकम जिसके चलते थाना प्रभारी एवं आबकारी विभाग नहीं कर रहे कार्यवाही*

*पुलिस हुई सुस्त तो गांजा माफिया हुए सक्रिय*

*खबर सूत्रों के हवाले से........*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*जनपद फतेहपुर के राधा नगर चौराहा में हुआ भीषण सड़क हादसा*

उदहिन बुजुर्ग, धाता होकर कड़ा दारानगर से चित्रकूट धाम के लिए रोडवेज बस का संचालन हो .... अजय सोनी

ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को कुचला दर पर हुई दर्दनाक मौत