गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए,

चित्र
गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, *फतेहपुर* गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, 11 रजब के मौके पर गरीब नवाज मस्जिद में ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, यहां पर लंगर भी बांटा गया और बातें व तकरीर भी पढ़ी गई, फतेहपुर जनपद में अबूनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत गरीब नवाज मस्जिद का पूरा मामला  रिपोर्ट,, क्राइम जिला ब्यूरो चीफ नाजिया अर्शी 

03 राशि भैश के साथ 04 अभ्युक्तो को गिरफ्तार किया गया

03 राशि भैश के साथ 04 अभ्युक्तो को गिरफ्तार किया गया 
 जनपद मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 24.06.24 को थाना सैनी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्कक्ति/वाहन चेकिग के दौरान मुखबिर कि सूचना पर अजुवा पवार हाउस के पास एक बोलेरो वाहन (UP 72 AT 7521) से 03 राशि चोरी की भैस के साथ 04 अभ्युक्तो 1- राहुल पटेल पुत्र भोला नाथ 2.विकाश पटेल पुत्र शंकरलाल पटेल अभिशेख पटेल पुत्र महेन्द्र पटेल नि० गण उगईपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ को गिरफ्तार किया गया

अभ्युक्तगण के कब्जे से 03 राशि चोरी की भैंस व 2100 रूपये बरामद किये गए अभ्युक्तगण से पुछताछ करने पर बताया गया कि यह पैसा पूर्व मे गोवर्धन सिंह ग्राम रानिपुर थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी के यहाँ से चोरी की गयी भैंस को बेचकर प्राप्त रुपयो का शेष रुपये है गिरफ्तारी वा बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 223/24 धारा 41/411 भादवि पंजीक्रत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभ्युक्तो को मा० न्यायालय भेजा जा रहा है 👉

Up news 24 चैनल से रिपोर्टर गुलाम मोहिउद्दीन उर्फ मैसर खान की रिपोर्ट, वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, धन्यवाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*जनपद फतेहपुर के राधा नगर चौराहा में हुआ भीषण सड़क हादसा*

उदहिन बुजुर्ग, धाता होकर कड़ा दारानगर से चित्रकूट धाम के लिए रोडवेज बस का संचालन हो .... अजय सोनी

ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को कुचला दर पर हुई दर्दनाक मौत