गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए,

चित्र
गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, *फतेहपुर* गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, 11 रजब के मौके पर गरीब नवाज मस्जिद में ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, यहां पर लंगर भी बांटा गया और बातें व तकरीर भी पढ़ी गई, फतेहपुर जनपद में अबूनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत गरीब नवाज मस्जिद का पूरा मामला  रिपोर्ट,, क्राइम जिला ब्यूरो चीफ नाजिया अर्शी 

*चार दिन पूर्व से सैकापुर में छाया अंधेरा, पानी पीने तक की किल्लत*

*चार दिन पूर्व से सैकापुर में छाया अंधेरा, पानी पीने तक की किल्लत*

*-----जर्जर नंगे तारों में दौड़ रही थी बिजली, नहीं हो सका विद्युतीकरण कार्य*


यूपी न्यूज ट्वेंटी फोर चैनल पर ब्रेकिंग न्यूज 


फतेहपुर। जहानाबाद विद्युत उपखंड क्षेत्र से ग्राम सैकापुर में सप्लाई हो रही विद्युत आपूर्ति जर्जर पुराने नंगे तारों के द्वारा दी जा रही है जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत अभी तक इस राजस्व ग्राम सरांयबदले में विद्युतीकरण का कार्य नहीं हो सका है। जहां अधिकतर विद्युत से संबंधित समस्याएं आती रहती हैं, चार दिन पूर्व 25 केवीए के लगे ट्रांसफार्मर को खराब हो जाने से उमस भरी गर्मी से दो-चार होने के साथ ग्रामीणों को पेयजल की समस्याएं हैं , तपिश भरी गर्मी में नींद आराम हो रही है वही आज के आधुनिक युग में मिट्टी का तेल भी अब सरकारी सस्ते राशन की दुकानों पर नहीं मिलने पर रात्रि में ग्रामीण जनों के घरों में उजाला हेतु बिजली ही साधन बचा है विद्युत आपूर्ति की सप्लाई बहाल नहीं होने से अंधेरी रात्रि में जीवन यापन करने हेतु कठिनाईयां पड़ रही है जिससे लोग कड़ी परेशानियों के साथ जीवन निर्वाह करने को मजबूर हैं। ग्रामीण कनेक्शन धारकों में नारायण व नरेंद्र कुमार सहित ग्राम प्रधान उमाकांत कुशवाहा के द्वारा ऑनलाइन कंप्लेंट्स पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में टाल फ्री नंबर पर गड़बड़ी होने से संबंधित जानकारी दी जा चुकी है। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से संबंधित बिजली विभाग ने कंप्लेंट्स संख्या लेकर कुछ दिन के अंतराल में आपूर्ति बहाल करने की बात कही है।

यूपी न्यूज 24 चैनल से राजा अभय प्रताप सिंह की खास फोटो वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*जनपद फतेहपुर के राधा नगर चौराहा में हुआ भीषण सड़क हादसा*

उदहिन बुजुर्ग, धाता होकर कड़ा दारानगर से चित्रकूट धाम के लिए रोडवेज बस का संचालन हो .... अजय सोनी

ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को कुचला दर पर हुई दर्दनाक मौत