गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए,

चित्र
गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, *फतेहपुर* गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, 11 रजब के मौके पर गरीब नवाज मस्जिद में ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, यहां पर लंगर भी बांटा गया और बातें व तकरीर भी पढ़ी गई, फतेहपुर जनपद में अबूनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत गरीब नवाज मस्जिद का पूरा मामला  रिपोर्ट,, क्राइम जिला ब्यूरो चीफ नाजिया अर्शी 

*ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल*

*ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल*
*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महगांव जीटी रोड पर थाने के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मर दिया जिससे बाइक सवार युवक बाइक समेत दूर जा गिरा जिससे युवक गम्भीर रूप से चोटिल हो गया टक्कर मारने के बाद ट्रक तेजी से मूरतगंज की ओर भागने लगा तो संदीपन घाट पुलिस व मूरतगंज चौकी पुलिस ने घेरा बंधी करते हुए ट्रक को पकड़ लिया और घायल युवक को फौरन 108 एम्बुलेंस से इलाज हेतु भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घायल युवक मुरली पुत्र झुराई निवासी ग्राम धमसेडा थाना चरवा का रहने वाला है, प्रयागराज से अपने गांव आते वक्त महगांव में जीटी रोड पर संदीपन घाट थाना के पास तामाम गाड़ी पार्क होने की वजह से साइड ना मिलने से दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे उसे गम्भीर चोट आई है प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार मुरली का पैर टूट गया है।

*रिपोर्टर ब्रजेश प्रातप सिंह ऊर्फ पप्पू सिंह कि रिपोर्ट विडीओ को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*जनपद फतेहपुर के राधा नगर चौराहा में हुआ भीषण सड़क हादसा*

उदहिन बुजुर्ग, धाता होकर कड़ा दारानगर से चित्रकूट धाम के लिए रोडवेज बस का संचालन हो .... अजय सोनी

ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को कुचला दर पर हुई दर्दनाक मौत