*प्राइम वॉइस हिंदी दैनिक राष्ट्रीय अखबार के कार्यालय का कौशाम्बी में धूमधाम से हुआ उद्घाटन*
Riport- ब्रजेश प्रताप सिंह
*कौशाम्बी*
प्राइम वॉइस हिंदी दैनिक अखबार के जिला ब्यूरो न्यूज़ कार्यालय कौशाम्बी का रविवार को धूम धाम से हुआ उद्घाटन। प्राइम वॉइस हिंदी दैनिक अखबार की तरफ से कौशाम्बी में जनसंपर्क कार्यालय खोला गया जिसके उद्घाटन मैं प्रयागराज मंडल प्रभारी तालिब सिद्दीकी वाइस ने फीता काटकर उद्घाटन किया.सभी पत्रकार साथी और गांव व आसपास के लोगो ने सम्मान ,प्यार के साथ मुख्य अतिथि तालिब सिद्दीकी प्रयागराज मंडल प्रभारी जी को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।
प्राइम वॉइस हिंदी दैनिक अखबार न्यूज़ की टीम की तरफ से वरिष्ट पत्रकार गणेश अग्रहरि व बृजेश प्रताप सिंह मौजूद रहे।उद्घाटन करने के बाद प्रयागराज मंडल प्रभारी तालिब सिद्दीकी जी और कौशाम्बी के जिला प्रभारी प्राइम वाइस गणेश अग्रहरी जी ने टीम के सभी पत्रकारों और जनता को संबोधित किया और लोग को विश्वास दिलाया की प्राइम वॉइस राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अखबार उनके सुख दुख में साथ खड़ा है। प्राइम वॉइस हिंदी दैनिक अखबार के साथ-साथ एक बड़ा परिवार है आप इसका हिस्सा बनिए और सब के सुख दुख में खड़े होने का काम हम कर रहे हैं।
प्राइम वॉइस जिला प्रभारी द्वारा माया निधि त्रिपाठी जिला संवादाता व जिला संवादाता महेंद्र कुमार त्रिपाठी , जिला क्राइम रिपोर्टर शुभम यादव को कौशाम्बी ऑफिस की जिम्मेदारी दी गई, जनता की आवाज बनकर अखबार में उनकी खबर चलाकर उनकी मदद करने का काम करेंगे, इस मौके पर मौजूद रहे यादवेंद्र यादव, लोधौर रिपोर्टर, विकास भार्गव,मो. नौशाद बेरुई रिपोर्टर, अब्दुल फरीद सैनी थाना रिपोर्टर, मोहम्मद सोहेल, राम धीरज सिंह नारा रिपोर्टर, चंद्रमणि त्रिपाठी, हरिओम सिंह ,सुजीत कुमार, सत्यम कुशवाहा,सोमनाथ मिश्रा कनैली गुरौली रिपोर्टर,सुनील कुमार उपाध्याय मंझनपुर तहसील रिपोर्टर, महसर खान उदहिन रिपोर्टर, मो. साहिल अफजलपुर वारी रिपोर्टर, ब्रजेश प्रताप सिंह जी जिला संवाददाता,खुशाल अहमद जी जिला प्रभारी फतेहपुर,गणेश अग्रहरी जी जिला प्रभारी कौशाम्बी,तालिब सिद्दीकी जी प्रयागराज मंडल प्रभारी,आदि लोग उद्घाटन में मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ