संदेश

गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए,

चित्र
गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, *फतेहपुर* गरीब नवाज मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, 11 रजब के मौके पर गरीब नवाज मस्जिद में ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हुए, यहां पर लंगर भी बांटा गया और बातें व तकरीर भी पढ़ी गई, फतेहपुर जनपद में अबूनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत गरीब नवाज मस्जिद का पूरा मामला  रिपोर्ट,, क्राइम जिला ब्यूरो चीफ नाजिया अर्शी 

धान क्रय केंद्र का जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने लिया स्थलीय जायजा

चित्र
धान क्रय केंद्र का जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने लिया स्थलीय जायजा  धान तौल में किसको का शोषण किया गया तो होगा आंदोलन ....अजय सोनी कौशाम्बी/ समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने शनिवार को जिले के ओसा क्रय केंद्र का स्थलीय जायजा लिया और मौके पर रहे किसानो से भेंट की। इस अवसर पर किसानो ने बताया कि क्रय केंद्रों पर किसानो के बजाय व्यापारियों से धान क्रय करने पर विभागीय लोग ज्यादा मेहरबान रहते हैं। इस बात पर नाराजगी जताते हुए पार्टी नेता अजय सोनी ने जिम्मेदारों से मांग उठाई कि धान तौल में किसानो का शोषण नही होना चाहिए अन्यथा समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में आंदोलन किया जाएगा। शनिवार को समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी अपने कार्यकर्ताओं के साथ ओसा मंडी का स्थलीय जायजा लिया। इस अवसर पर मौके पर मौजूद रहे किसानो से वार्ता के क्रम में पता चला कि विभागीय अधिकारी किसानो से कम और व्यापारियों से ज्यादा धान क्रय करते हैं। लोगी का कहना था कि किसानो के धान में कभीं नमी तो कभी वैरायटी या फिर बिना ओसाया बता कर धान क्रय करने ...

उदहिन बुजुर्ग, धाता होकर कड़ा दारानगर से चित्रकूट धाम के लिए रोडवेज बस का संचालन हो .... अजय सोनी

चित्र
उदहिन बुजुर्ग, धाता होकर कड़ा दारानगर से चित्रकूट धाम के लिए रोडवेज बस का संचालन हो .... अजय सोनी एडिटर इन चीफ तालिब सिद्दीकी Voice Of Kaushambi न्यूज 8853347920 समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिला प्रशासन एवं परिवहन निगम से कड़ा दारानगर से चित्रकूट धाम के लिए उदहिन बुजुर्ग धाता होकर रोडवेज बस के संचालन की मांग की है। कौशाम्बी//शुक्रवार को सिराथू ब्लॉक के ग्राम उदहिन बुजुर्ग में समर्थ किसान पार्टी के कार्यकताओं ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने की। बैठक के मांध्यम से अजय सोनी ने जिला प्रशासन कौशांबी एवं परिवहन निगम के अधिकारियों से कड़ा दारानगर से चित्रकूट धाम के लिए उदहिन बुजुर्ग धाता होकर रोडवेज बस के संचालन की मांग की। अजय सोनी के मुताबिक ऐसा होने से जिले के सीमावर्ती गांवों के लोगों को भी चित्रकूट धाम, राजापुर धाम एवं शीतला माता धाम कड़ा के लिए आवागमन की सुविधा होगी साथ ही क्षेत्र में रोडवेज बस के संचालन से विकास होगा और क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलेगा। आगे बताया कि इस संबंध में मेरे द्वारा पूर्व क...

समाजवादी जिला उपाध्यक्ष वीर सिंह यादव का निधन

चित्र
*समाजवादी जिला उपाध्यक्ष वीर सिंह यादव का निधन*  *महगांव कौशाम्बी।* नगर पंचायत चरवा के पूरे अयोध्या राम आधार के पुरवा के रहने वाले समाजवादी जिला उपाध्यक्ष वीर सिंह यादव पुत्र राम आधार यादव की गंभीर बीमारी के चलते बनारस टाटा मिमोरियल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। वीर सिंह यादव के आकस्मिक निधन के बाद पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई और अंतिम संस्कार में सांसद पुष्पेंद्र सरोज, विधायक इंद्रजीत सरोज, डॉ राम करन निर्मल सहित बड़ी संख्या में सपा नेता शामिल हुए। *अनुज तिवारी उप जिला ब्यूरो चीफ voice Of Kaushambi न्यूज*

प्राइम वॉइस हिंदी दैनिक राष्ट्रीय अखबार के कार्यालय का कौशाम्बी में धूमधाम से हुआ उद्घाटन

चित्र
*प्राइम वॉइस हिंदी दैनिक राष्ट्रीय अखबार के कार्यालय का कौशाम्बी में धूमधाम से हुआ उद्घाटन* Riport- ब्रजेश प्रताप सिंह * कौशाम्बी * प्राइम वॉइस हिंदी दैनिक अखबार के जिला ब्यूरो न्यूज़ कार्यालय कौशाम्बी का रविवार को धूम धाम से हुआ उद्घाटन। प्राइम वॉइस हिंदी दैनिक अखबार की तरफ से कौशाम्बी में जनसंपर्क कार्यालय खोला गया जिसके उद्घाटन मैं प्रयागराज मंडल प्रभारी तालिब सिद्दीकी वाइस ने फीता काटकर उद्घाटन किया.सभी पत्रकार साथी और गांव व आसपास के लोगो ने सम्मान ,प्यार के साथ मुख्य अतिथि तालिब सिद्दीकी प्रयागराज मंडल प्रभारी जी को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया । प्राइम वॉइस हिंदी दैनिक अखबार न्यूज़ की टीम की तरफ से वरिष्ट पत्रकार गणेश अग्रहरि व बृजेश प्रताप सिंह मौजूद रहे।उद्घाटन करने के बाद प्रयागराज मंडल प्रभारी तालिब सिद्दीकी जी और कौशाम्बी के जिला प्रभारी प्राइम वाइस गणेश अग्रहरी जी ने टीम के सभी पत्रकारों और जनता को संबोधित किया  और लोग को विश्वास दिलाया की प्राइम वॉइस राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अखबार उनके सुख दुख में साथ खड़ा है। प्राइम वॉइस हिंदी दैनिक अखबार के सा...

*27 लाख रुपये की स्मैक के साथ एएनटीएफ व पुलिस की टीम ने युवक को दबोचा*

चित्र
*27 लाख रुपये की स्मैक के साथ एएनटीएफ व पुलिस की टीम ने युवक को दबोचा* *कौशाम्बी*   जिले के संदीपनघाट कोतवाली इंस्पेक्टर ब्रजेश करवरिया के मुताबिक नशीले पदार्थ की तश्करी की सूचना पर प्रयागराज एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, धीरेंद्र राव, सत्येश राय, नीरज पांडेय, आशीष यादव व संदीपनघाट कोतवाली उप निरीक्षक अवधराज यादव, हेड कांस्टेबल रविंद्र नाथ, अरुण कुमार के साथ रविवार दोपहर करीब एक बजे पन्नोई मोड़ की तरफ गश्त कर रहे थे।  27 लाख रुपये की स्मैक के साथ पकड़ा गया आरोपी सोनू संदीपनघाट कोतवाली के पन्नोई मोड़ भैरव भीटी के समीप से रविवार दोपहर पुलिस और प्रयागराज एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने लाखों रुवाये की स्मैक के साथ युवक को दबोच लिया। युवक नशीले पदार्थ को जनपद में बेचने की फिराक में था। पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद पकड़े गए युवक का चालान न्यायालय भेज दिया।     रिपोर्ट - ब्रजेश प्रताप सिंह ऊर्फ पप्पू सिंह

*ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल*

चित्र
*ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल* *महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महगांव जीटी रोड पर थाने के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मर दिया जिससे बाइक सवार युवक बाइक समेत दूर जा गिरा जिससे युवक गम्भीर रूप से चोटिल हो गया टक्कर मारने के बाद ट्रक तेजी से मूरतगंज की ओर भागने लगा तो संदीपन घाट पुलिस व मूरतगंज चौकी पुलिस ने घेरा बंधी करते हुए ट्रक को पकड़ लिया और घायल युवक को फौरन 108 एम्बुलेंस से इलाज हेतु भेज दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक घायल युवक मुरली पुत्र झुराई निवासी ग्राम धमसेडा थाना चरवा का रहने वाला है, प्रयागराज से अपने गांव आते वक्त महगांव में जीटी रोड पर संदीपन घाट थाना के पास तामाम गाड़ी पार्क होने की वजह से साइड ना मिलने से दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे उसे गम्भीर चोट आई है प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार मुरली का पैर टूट गया है। *रिपोर्टर ब्रजेश प्रातप सिंह ऊर्फ पप्पू सिंह कि रिपोर्ट विडीओ को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें,

तू डाल डाल मैं पात पात लकड़ी माफियाओं ने बदला नया पैंतरा

चित्र
तू डाल डाल मैं पात पात  लकड़ी माफियाओं ने बदला नया पैंतरा  गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी  कौशांबी । शासन और प्रशासन जैसे जैसे लकड़ी माफियों पर शिकंजा कसता जा रहा है वैसे-वैसे ही लकड़ी माफिया भी अपना नया पैंतरा बदलना शुरू कर दिया है ताजा मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र के फैजीपुर गांव के पास एक हरे नीम के पेड़ को जेसीबी से उखरा कर गिरा दिया है दो-चार दिन के बाद उस हरे नीम के पेड़ को रात्रि के समय काटकर लकड़ी माफिया उठा ले जाएंगे इससे सिद्ध हो रहा है कि शासन प्रशासन डाल डाल तो लकड़ी माफिया पात पात हो गए हैं।

*चार दिन पूर्व से सैकापुर में छाया अंधेरा, पानी पीने तक की किल्लत*

चित्र
*चार दिन पूर्व से सैकापुर में छाया अंधेरा, पानी पीने तक की किल्लत* *-----जर्जर नंगे तारों में दौड़ रही थी बिजली, नहीं हो सका विद्युतीकरण कार्य* यूपी न्यूज ट्वेंटी फोर चैनल पर ब्रेकिंग न्यूज  फतेहपुर। जहानाबाद विद्युत उपखंड क्षेत्र से ग्राम सैकापुर में सप्लाई हो रही विद्युत आपूर्ति जर्जर पुराने नंगे तारों के द्वारा दी जा रही है जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत अभी तक इस राजस्व ग्राम सरांयबदले में विद्युतीकरण का कार्य नहीं हो सका है। जहां अधिकतर विद्युत से संबंधित समस्याएं आती रहती हैं, चार दिन पूर्व 25 केवीए के लगे ट्रांसफार्मर को खराब हो जाने से उमस भरी गर्मी से दो-चार होने के साथ ग्रामीणों को पेयजल की समस्याएं हैं , तपिश भरी गर्मी में नींद आराम हो रही है वही आज के आधुनिक युग में मिट्टी का तेल भी अब सरकारी सस्ते राशन की दुकानों पर नहीं मिलने पर रात्रि में ग्रामीण जनों के घरों में उजाला हेतु बिजली ही साधन बचा है विद्युत आपूर्ति की सप्लाई बहाल नहीं होने से अंधेरी रात्रि में जीवन यापन करने हेतु कठिनाईयां पड़ रही है जिससे लोग कड़ी परेशानियों के साथ ...

18 वर्ष से कम आयु वाले छात्र-छात्राओं के लिए खबर

चित्र
कौशाम्बी 18 वर्ष से कम आयु वाले छात्र-छात्राओं के लिए खबर वाहन चलाने पर सजा और जुर्माने की कार्रवाई होगी अभिभावकों पर केस दर्ज हो सकता है 25 हजार रुपए तक लगाया जा सकता है जुर्माना वाहन का पंजीकरण भी रद्द कर सकती है पुलिस नाबालिग छात्र-छात्राओं से गाड़ी न चलाने की अपील की.

03 राशि भैश के साथ 04 अभ्युक्तो को गिरफ्तार किया गया

चित्र
03 राशि भैश के साथ 04 अभ्युक्तो को गिरफ्तार किया गया   जनपद मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 24.06.24 को थाना सैनी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्कक्ति/वाहन चेकिग के दौरान मुखबिर कि सूचना पर अजुवा पवार हाउस के पास एक बोलेरो वाहन (UP 72 AT 7521) से 03 राशि चोरी की भैस के साथ 04 अभ्युक्तो 1- राहुल पटेल पुत्र भोला नाथ 2.विकाश पटेल पुत्र शंकरलाल पटेल अभिशेख पटेल पुत्र महेन्द्र पटेल नि० गण उगईपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ को गिरफ्तार किया गया अभ्युक्तगण के कब्जे से 03 राशि चोरी की भैंस व 2100 रूपये बरामद किये गए अभ्युक्तगण से पुछताछ करने पर बताया गया कि यह पैसा पूर्व मे गोवर्धन सिंह ग्राम रानिपुर थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी के यहाँ से चोरी की गयी भैंस को बेचकर प्राप्त रुपयो का शेष रुपये है गिरफ्तारी वा बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 223/24 धारा 41/411 भादवि पंजीक्रत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभ्युक्तो को मा० न्यायालय भेजा जा रहा है 👉 Up news 24 चैनल से रिपोर्टर गुलाम मोहिउद्दीन उर्फ मैसर खान की रिपोर्ट, वीड...

*Lucknow: फन मॉल के पीछे जंगल में अर्धनग्न हालत में पड़ी मिली युवती, अस्पताल पहुंचाया गया*

चित्र
*लखनऊ: फन मॉल के पीछे जंगल में अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला, अस्पताल हुआ आजाद* *लखनऊ* गोमती नगर फन मॉल के पीछे जंगल में बेहोशी की हालत में एक लड़की मिली है। मामले की जानकारी पर लोग एकत्र हो गए हैं। गोमती नगर में बृहस्पतिवार की सुबह फन मॉल के पीछे एक अर्धनग्न हाल में बेहोशी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। फन मॉल के पीछे जंगल में बृहस्पतिवार की सुबह नौ बजे लोगों को बेहोशी सी हालत में पाया गया। यह देख लोगों में मच गया। जरूरी बदलाव और टी शर्ट पहने हुई थी। नवीनीकरण का निचला फटा हुआ था। लोगों ने घटना की जानकारी गोमतीनगर पुलिस को दी। कुछ देर में पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल से बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर के संदिग्ध जंगल में कैसे इस बात की जानकारी मिल रही है।